सुल्तानपुर के कुड़वार थाना क्षेत्र में स्थित बहमरपुर पूरे शीतलदास गाव के निवासी राम कुमार मिश्र ने पुलिस अधीक्षक से निर्माण रोकने की गुहार लगाई है। राम कुमार मिश्र के आरोपों के अनुसार, गांव निवासी विपक्षी और परिवार वाले मिलीभगत करके दीवानी न्यायालय में मुकदमा चलने के बावजूद उसकी आबादी को हड़पने की नीयत से अवैध निर्माण कर रहे हैं। साथ ही, पक्षों के मध्य राम वचन बनाम राम कुमार का मुकदमा विचाराधीन है और कोर्ट ने 18 अप्रैल की सुनवाई नियत है।
वृद्ध ने पुलिस अधीक्षक से निर्माण रोकने की लगाई गुहार।
Add DM to Home Screen