सुल्तानपुर में मोस्ट कल्याण संस्थान के अध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर विकास भवन पहुंच कर सीडीओ का घेराव कर मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही उन लोगों ने लंबित मांगों का मीटिंग कर निस्तारण करने की मांग उठाई। बता दें कि सैकड़ों महिलाएं और पुरुष कार्यकर्ताओं ने संगठन से जुड़े रिटायर्ड नेवी अफसर जनरल सेक्रेटरी राम उजागर यादव और श्यामलाल निषाद की अगुवाई में जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा मांगों को अनसुना करने का आरोप लगाया है। श्यामलाल गुरुजी के अनुसार जिला प्रशासन और मोस्ट प्रतिनिधिमंडल के मध्य मीटिंग करा कर मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा पीड़ितों को अभिलंब न्याय दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
सुल्तानपुर में विभिन्न मांगों को लेकर मोस्ट कल्याण संस्थान ने सीडीओ का किया घेराव।
