नए पुल निर्माण के लिए विधायक ने आधारशिला रखी।


The MLA laid the foundation stone for construction of new bridges on the drain in the middle of the road.

सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली गांव में स्थित पावर हाउस के पास पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड 3 के द्वारा  2 करोड़ 10 लाख की लागत से पुल व सड़क का निर्माण किया जाएगा और सोमवार को इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने साढ़े आठ सौ मीटर सड़क के नवनिर्माण की आधारशिला रखी। बता दे की, इस सड़क के निर्माण के बाद सादुल्लापुर, मोहम्मदपुर काजी, इसौली, कस्बा माफियात, निसासिन, रसूलपुर, वलीपुर, चककारी भीट के ग्रामीणों को आने जाने में आसानी होगी। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen