कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और कादीपुर के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी समेत 10 आरोपियों का मुकदमा समाप्त करने की अर्जी पर अभियोजन पक्ष ने शुक्रवार को सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में लिखित समर्थन दाखिल किया। बता दे की 17 अक्टूबर 2002 को कादीपुर क्षेत्र में स्थित संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज के सामने सड़क दुर्घटना में पूनम श्रीवास्तव नाम की एक छात्रा की मौत हो गई थी। जिसके बाद इस घटना से आक्रोशित पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, अभिषेक सिंह राणा सहित 14 लोगों ने कादीपुर कोतवाली में पहुंचकर नारेबाजी, पथराव, लूटपाट और बलवा जैसे घटना को अंजाम दिया था।
कादीपुर के पूर्व विधायक और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का मुकदमा समाप्ति की सिफारिश।
