सुल्तानपुर में नियमों का उल्लंघन कर लेखा लिपिक को अनियमित भुगतान करने के मामले में की गई जांच के तहत दोषी पाए गए जिला गन्ना अधिकारी को निलंबित किया गया है। खबर के अनुसार अपने अधीनस्थ लेखा लिपिक सुधांशु रंजन त्रिपाठी को नियमों का उल्लंघन करके दो लाख रुपए अग्रिम स्वीकृत करने का जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार पर आरोप लगाया गया है। जिसमें से एक लाख रुपए की वापसी नहीं हुई थी। उप्र सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड लखनऊ के संयुक्त प्रबंध निदेशक मुकेश चंद्र की जांच के अनुसार जिला गन्ना अधिकारी पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन न करने, अभिलेखों का सही ढंग से रखरखाव न करने, सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रावधानाें का उल्लंघन और गन्ना विकास परिषद में दो से अधिक बैंक खात संचालित कर विभाग को वित्तीय क्षति पहुंचाने के आरोप शामिल हैं। इसीलिए राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद 14 जून को चीनी उद्योग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने सुनील कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया था। लेकीन उसके बाद भी राजेंद्र प्रसाद को जिला गन्ना अधिकारी बनाया गया है।
भुगतान में गलती के कारण जिला गन्ना अधिकारी निलंबित।
