रविवार को सुल्तानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में स्थित पुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद किया गया और युवक की पहचान महमूदपुर निवासी 32 वर्षीय कुलदीप कोरी के रूप मे हुई है। खबर के अनुसार, मृतक शनिवार रात को बाइक लेकर घर से निकला था और अगले दिन उसका शव खून से लथपथ पुरवा स्थित तालाब के पास कच्ची सड़क के किनारे पड़ा मिला। तो वही, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद।
