गुरुवार की रात सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र में स्थित फुलौना चौराहे पर सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ का शव बरामद किया गया। जिसके बाद कस्बेवासियों से इस घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तो वही, मृतक की पहचान गोसाईं गंज थाना क्षेत्र में स्थित अरवल किरी गांव के निवासी दिनेश चंद्र पांडेय के रूप में हुई है, जो अपनी बाइक से फुलौना चौराहे पर गए थे।
सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव बरामद।
