धान के खेत में मिला युवक का शव, पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका।


The body of a youth found in a paddy field, the possibility of murder in old enmity.

सुल्तानपुर के करौंदीकला थाना क्षेत्र के हिंदूआबाद में एक युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हुई हैं। मृतक की पहचान हिंदूआबाद निवासी 32 वर्षीय भगेलु निषाद के रूप में हुई हैं। जिसका शव बूढ़ापुर चौराहे से 200 मीटर की दूरी पर धान के खेत में पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पत्नी अनीता निषाद के अनुसार मृतक सुबह हिंदूआबाद चौराहे पर जाने को बोलकर कर घर से निकले थे। जहा सुभाष निषाद, रामफेर निषाद, राजिंदर, बजरंगी और डब्लू ने मृतक को शराब पिलाया। जिसके बाद यह घटना हुई। बता दे की एक हत्या के एक मामले में मृतक आरोपी था। पत्नी को शक है की पुरानी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen