कामकाज स्थगित रखने पर बार काउंसिल ने अधिवक्ता संघों पर नाराजगी जताई।


The Bar Council expressed displeasure over the advocates associations over the postponement of the functioning.

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सचिव अंकज मिश्रा ने अदालतों में शोक प्रस्ताव कर कामकाज स्थगित रखने के मामले में सुल्तानपुर के सभी अधिवक्ता संघों को पत्र जारी कर नाराजगी जताई है। खबर के अनुसार, इस पत्र बार काउंसिल के सचिव ने कहा है की अधिवक्ता और उनसे संबंधित परिवार या रिश्तेदार की मृत्यु पर आए दिन शोक प्रस्ताव की सूचनाएं सामने आती है और शाम साढ़े तीन बजे इससे अलग हाईकोर्ट में शोक प्रस्ताव होता है। इसलिए, समस्त अधिवक्ता संघों को निर्देश दिया जाता है कि दिन भर काम बाधित न करके शोक प्रस्ताव शाम साढ़े तीन बजे से किया जाए। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen