उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाने ने 24 घंटे के अंदर अपहृत हुई एक युवती को पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी को लखीमपुर से पकड़ा है और एफआईआर दर्ज की है। युवती का परिवार पुलिस को सूचना देकर उसकी तलाश कर रहा था लेकिन जब उसे खबर नहीं मिली तो वे पुलिस स्टेशन गए और तहरीर दी। पुलिस ने युवती की लोकेशन ट्रेस की और उसे और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी का मूल निवास लखीमपुर जिले के हजरिया अटकोहना है। यह एक और मामला है जहां करौंदीकला थानाध्यक्ष ने महिलाओं के प्रति अपराधों के मामले में तत्परता दिखाई है।
24 घंटे में अपहृत युवती को पुलिस ने ढूंढ निकाला साथ में आरोपी को गिरफ्तार किया
