गुरुवार को सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में धम्मौर थाना क्षेत्र में लेखपाल से अभद्रता, धमकी, गाली गलौच व कामकाज में बाधा देने के 10 साल पुराने मामले में एफआईआर लेखक रामकिशोर मिश्र का बयान दर्ज किया गया। जिसके बाद 14 मार्च की तारीख कोर्ट ने सफाई साक्ष्य के लिए नियत की है। बता दे की, 18 सितंबर 2014 को पूर्व विधायक सफदर रजा पर एसडीएम के आदेश पर पैमाइश करने गए तत्कालीन लेखपाल विजय कुमार सिंह ने धम्मौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
लेखपाल के 10 साल पुराने मामले में हुई गवाही।
