सुल्तानपुर: विपणन गोदाम एवं क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद शुरू


Sultanpur: Wheat procurement starts at marketing godown and purchasing center

जिले के विपणन गोदाम कुड़वार, उत्मानपुर,भण्डरा व नरही सहित चार क्रय केंद्र पर आज से गेहूं खरीद शुरू हो गई है। किसान सुबह से ही गोदामों पर पहुंचने लगे हैं. इन केंद्रों पर ठीक-ठीक गेहूं की खरीद होने की उम्मीद है. कुड़वार स्थित विपणन गोदाम पर मंडी समिति केन्द्र के प्रभारी विपिन पटेल की अध्यक्षता में खरीद शुरू हुई। उन्होंने बताया कि गेहूं में नमी 11 प्रतिशत से कम होनी चाहिए तथा दाना साफ होना चाहिए। उन्होंने बताया कि किसान को गेहूं का भुगतान जल्दी मिल जाएगा। गेहूं की खरीद सहकारी समिति द्वारा की जा रही है.. उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं का रेट 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.सहकारी समिति अधिकारी के किसानो से संपर्क कर रहे हैं या उनको गेहूं विपणन स्टार्टअप तक लेन के लिए जागरूक कर रहे हैं

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen