सुल्तानपुर के जयसिंहपुर विकासखंड में स्थित बाहरपुर गांव में पीडब्ल्यूडी द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से चकसोरा से लहौटा को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का निर्माण करवाया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए सड़क निर्माण में गड़बड़ी कर रहा है। सोमवार को मानक के अनुरूप सड़क निर्माण न होने के कारण ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य रुकवा दिया, जिसके बाद इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक राजप्रसाद उपाध्याय और पीडब्ल्यूडी जेई श्रवण कुमार से की।
सुल्तानपुर : ठेकेदार के मनमानी से ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य रुकवाया।
