सुल्तानपुर के गोसाईंगंज के बरूई गांव में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक अधिवक्ता के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या की है। सूचना मिलते हैं परिजनों ने युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। लेकिन डॉक्टर ने उसे ब्रॉड डेड घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतक के चचेरे भाई अधिवक्ता अमन सुल्तानपुरी के अनुसार सुरौली गांव निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद हसनैन रविवार सुबह करीब 9 बजे बाइक से वायरिंग का काम करने जा रहा था। युवक जब बरूई गांव के पास पहुंचा वहा बाइक सवार दो बदमाश युवक के पास आए और उसके सर पर गोली मार कर मौके से फरार हो गए।
सुल्तानपुर : बाइक सवार 2 बदमाशों ने गोली मारकर वकील के भाई की हत्या की।
