सुल्तानपुर के कोइरीपुर चांदा कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पहला मामला है अरजो गांव का, जहा गोपालपुर निवासी अशोक के बाइक की टक्कर गांव के समीप चांदा-कादीपुर मार्ग पर तेज रफ्तार आ रही एक कार के साथ हुई थी। जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था। तो वही दूसरा हादसा भीटी गांव के निवासी सत्य नारायण यादव के साथ हुआ, जहा शाहपुर-सफीपुर मार्ग के अंधियारी मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा में भर्ती करवाया गया था।
सुल्तानपुर : अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो बाइक सवार घायल।
