उत्तर प्रदेश:सुल्तानपुर पुलिस ने मारपीट के एक मामले में नामित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आयुष श्रीवास्तव और अतुल श्रीवास्तव के रूप में हुई है,जो पुरवा मजरे मसेतवा निवासी. 2 माई को इनका पुरवा मजरे मसेतवा निवासी प्रेम सागर और उसका एक दोस्त अलीगंज की एक दुकान पे खड़े थे तभी ये अरोपी आए और इन से मार- पिट की साथ में असलहा भी डराने के लिए दिखाये.इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया था और इनकी खोज जारी थी.पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ा तो इनके पास से 315 बोर का देशी तमंचा भी मिला.पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया
सुल्तानपुर: मारपीट के एक मामले में नामजद दो अभियुक्त गिरफ्तार
