शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कोइरीपुर इलाके मेंईद के दिन सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी. कुछ अराजक लोगो ने दूसरे समुदाय के दो लोगो पे हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। तब तक बदमाश मौके से भाग चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पगई और स्थिति का जायजा लिया। घटना से बचने के लिए पुलिस ने गश्त शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
सुल्तानपुर: कोइरीपुर में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश
