सुलतानपुर के सेमरी चौकी क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात समेत नगद करीब 20 हजार रुपए की चोरी की है। खबर के अनुसार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के भेंवापार गांव निवासी फुला देवी के घर में रात को छत के रास्ते चोर घर के अंदर घुसे और कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर जेवरात लेकर फरार हो गए। इसके बाद पचास मीटर दूर स्थित राजेंद्र प्रसाद सिंह के घर में दाखिल होकर चोरों ने एक कान का कुंडल, चांदी के सात सिक्के, सोने की तीन अंगूठी समेत 15 हजार रुपए की चोरी कर ली। तो वही कयूम खान के घर में दाखिल होने के बाद चोरों ने दो थान गहना और 25 सौ नकदी चुरा ली। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई हैं।
सुलतानपुर : एक ही रात में 3 घरों को निशाना बनाया चोरों ने।
