सुल्तानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के अभियाकला और सिप्तापुर गांवो के तीन घरों में एक ही रात में बीस लाख रुपए की चोरी हुई हैं। खबर के अनुसार अभियाकला के निवासी कृष्ण कुमार पांडेय, भूपेश मिश्रा के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जबकि सिप्तापुर के त्रिभुवन सरोज के घर में ग्रील तोड़ कर घर के अंदर जब चोरों ने प्रवेश किया तो घर के लोग जाग गए। तब चोर मौके से फरार हो गए। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
सुल्तानपुर : एक रात में तीन घरों से बीस लाख रुपए की चोरी।
