सुल्तानपुर में ज़मीन से कब्जा हटाने गए दरोगा पर एक महिला ने हमला बोल दिया। खबर के अनुसार अलियाबाद गांव के निवासी अजीमुद्दीन उर्फ मन्ने की जमीन पर हसीबुल नाम की एक महिला कब्जा किया हुआ था और जमीन से कब्जा हटवाने के लिए उन्होंने पुलिस से मांग की थी। जिसके बाद पुलिस चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर जेसीबी और दल-बल के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे। इस बात से भड़की महिला ने मिट्टी का तेल दारोगा पर फेक कर उनको जला कर मारने की कोशिश की। किसी तरह महिला सिपाहियों ने उसे दबोच कर गिरफ्तार कर लिया है और अवैध अतिक्रमण भी हटा दिया है।
सुलतानपुर : मिट्टी का तेल छिड़क कर महिला ने की दरोगा को मारने कोशिश।
