सुलतानपुर के डॉक्टर घनश्याम तिवारी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी निशा तिवारी ने सरकार की तरफ से आए मदद को ठुकरा दिया है। गुरुवार को शासन से आए 10 लाख रुपए का चेक लेकर प्रशासनिक अधिकारी उन्हे देने के लिए पहुंचे थे। निशा तिवारी के अनुसार, सरकार की तरफ से आए धनराशि से वह खुश नहीं हैं। उनके पति के शव के सामने सरकार ने 1 करोड़ रूपए और उन्हे एक नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक न ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई हैं और न ही उनको कोई सुरक्षा दी गई है। डाक्टर की पत्नी का कहना है कि केवल दिखाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी, जिससे आरोपी का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Add DM to Home Screen