सुल्तानपुर : ईद-ए मिलादुन्नबी जुलूस में तिरंगे का अपमान ,अशोक चक्र में लिखा इस्लामिक नारा।


Sultanpur: The tricolor was insulted in the Eid-e Miladunnabi procession, the Islamic slogan written in the Ashoka Chakra.

सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना अंतर्गत पटेला गांव में ईद-ए मिलादुन्नबी के मौके पर राष्ट्रध्वज तिरंगे का घोर अपमान किया गया, जहा तिरंगे में अशोक चक्र की जगह इस्लामिक धार्मिक नारा लिखा हुआ था। बता दें कि इस जुलूस में स्थानीय पुलिस भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। जब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसओ बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen