सुल्तानपुर के जयसिंहपुर प्रखड़ में स्थित दोस्तपुर ब्लाक के गोशैसिंहपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण के लिए डीपीआरओ को पत्र देकर धनराशि की मांग की थी और शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया था। जिसके बाद सेक्रेटरी की जांच में पात्र पाए गए लोगों के बैंक खाते में छह हजार रुपए प्रथम किश्त के रूप में पहुंच चुकी हैं। प्रथम किश्त पाने वाले ग्रामीणों में आनूपुर गांव की निवासी सावित्री, शान्ति, माया, कुसुम, सुधा समेत कई लोगों का नाम सामने आया है।
सुल्तानपुर : शौचालय निर्माण के लिए गोशैसिंहपुर ग्राम पंचायत के लोगों के खाते में पहुंची धनराशि।
