पुलिस प्रताड़ना और विभिन्न जन समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन हिंद गुट के जिला सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में धरने पर बैठे सुल्तानपुर के लंभुआ प्रखंड के किसानों ने बुधवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। साथ ही किसानों ने उन्हे अवगत करवाया कि अगर शीघ्र किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह लोग पदयात्रा शुरू कर मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याओं को उठाएंगे। तो वही, प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस ने अपनी मनमानी करते हुए फर्जी ढंग से तहसील अध्यक्ष लंभुआ कृष्ण कुमार सिंह पर मुकदमा दर्ज किया है और पुलिसिया प्रताड़ना से सभी किसान बेहद परेशान हैं।
सुल्तानपुर : धरने पर बैठे किसान पदयात्रा कर मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे अपनी समस्याएं।
