सुल्तानपुर में स्थित स्वशाषी राजकीय मेडिकल कालेज के अधीन जिला महिला अस्पताल में बुधवार रात 10 बजे गोसाईगंज थाना क्षेत्र की कटघर गांव निवासी 32 वर्षीय अम्बालिका नाम की एक गर्भवती महिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती हुई। प्रसव पीड़ा तेज होने पर परिजनों ने इमरजेंसी की ड्यूटी कर रही संविदा महिला चिकित्सक डॉ.अंजली पाठक, डॉ.अक्षय, नर्स नेहा, संविदा स्टाफ नर्स शालिनी और नर्स वंदना को बुलाया, लेकिन वह लोग गर्भवती महिला को देखने तक नहीं पहुंचे। जिस वजह से इलाज के अभाव में गभर्वती महिला सहित बच्चे के मौत हो गई। अब इस मामले में शुक्रवार को जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने बताया कि कालेज के प्राचार्य प्रो. सलिल श्रीवास्तव ने मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की है और एसीएमओ के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। तो वही दो संविदा डॉक्टरों, दो स्टाफ नर्स को अब तक बर्खास्त कर दिया गया है।
सुल्तानपुर : इलाज के अभाव में गभर्वती महिला सहित बच्चे की मौत।
