सुल्तानपुर : तीन दिवसीय विजेथुआ धाम महोत्सव का समापन।


Sultanpur: The conclusion of the three -day Vijethua Dham Festival.

हनुमान जयंती के अवसर पर सुल्तानपुर के सूरापुर में आयोजित धर्मचर्चा, आरती और कीर्तन के साथ तीन दिवसीय विजेथुआ धाम महोत्सव का समापन किया गया। इस विजेथुआ धाम महोत्सव में प्रख्यात भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा भी शामिल हुए। तो वही हनुमानजी के गुणों और विजेथुआ धाम के महत्व पर कथावाचिका साध्वी डा़ॅ विश्वेश्वरी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि हम अपनी पात्रता के अनुसार हनुमानजी का गुण ग्रहण कर सकते हैं। विजेथुआ शब्द का अविस्कार विजय से हुआ और विद्यावीर, धर्मवीर, दानवीर, कर्मवीर बलवीर यह पांच गुण किसी वीर के पास हो सकते।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen