सरकारी कामकाज में बाधा, खराब बिजली व्यवस्था को लेकर रोड जाम, पुलिसकर्मियों से अभद्रता और कई अन्य आरोपों में पूर्व विधायक अनूप संडा सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर केस अब भी सुल्तानपुर के विशेष अदालत में लम्बित है। बता दें कि इन मामलों में पुलिस ने पूर्व विधायक अनूप सण्डा समेत 34 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। अब कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की गवाही लेने के लिए 18 दिसम्बर की तारीख नियत की है।
सुल्तानपुर : पूर्व विधायक अनूप संडा के खिलाफ दायर केस अदालत में अब भी लम्बित।
