शुक्रवार की सुबह सुल्तानपुर के देहात कोतवाली के उतुरी तिवारीपुर में अनुराग तिवारी नाम के एक सहायक अध्यापक का शव फासी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब जांच में जुटी हुई हैं। खबर के अनुसार मृतक दोस्तपुर विकास खंड के बेसना भैरोपुर प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे। साथ ही वह कई दिनों से विभागीय समस्याओं के चलते परेशान थे।
सुल्तानपुर : कमरे में फासी पर लटका मिला सहायक अध्यापक का शव।
