सुल्तानपुर के पेमापुर गांव में हुई युवक की हत्या के तीनो आरोपियों को बुधवार की शाम मोतिगरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद गुरुवार को न्यायालय में भेज दिया था, जहा से आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान नौशाद, दिलशाद और अकबाल के रूप में हुई हैं। बता दें कि सोमवार को पेमापुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने मृतक विकास यादव की हत्या कर दी थी।
सुल्तानपुर : पेमापुर हत्याकांड में शामिल आरोपितों को न्यायालय भेजा गया।
