सुल्तानपुर: नए साल के दिन अदालतों में हड़ताल जारी।


Sultanpur: Strike continues in courts on New Year.

सोमवार को 24 से 31 दिसंबर तक हुए शीतकालीन अवकाश के बाद सुल्तानपुर के दीवानी अदालतों, कचहरी और तहसील खोल गया, लेकिन हड़ताल से सभी कामकाज ठप रहा। खबर के अनुसार, नए साल के पहले दिन ठंड का हवाला देते हुए बार एसोसिएशन ने न्यायिक कामकाज नहीं करने का निर्णय लिया। जिस वजह से वादकारी निराश होकर वापस लौट गए। हांलाकी, बार एसोसिएशन ने अब तक यह जानकारी नहीं दी है की अदालत का काम काज कब से शुरू किया जाएगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen