सुल्तानपुर से CM आवास को लेकर एक बड़ा झोल सामने आया है। खबर के अनुसार भदैंया ब्लॉक अंतर्गत सलाहपुर गांव में संगीता मिश्रा के नाम तीन साल पहले सीएम आवास सूची में आया था। लेकीन कमीशन न मिलने पर प्रधान सरोजा देवी और सचिव ऋषिकेश मिश्रा ने आवास संख्या आइडी यूपी 137912698 पर संगीता मिश्रा की जगह संगीता तिवारी के नाम घर दे दिया। उस आईडी पर जब आवास की पहली किश्त 40,000 की रकम जारी हुई तब जा कर पीड़ित महिला को इस बात की जानकारी मिली। जिसके बाद पीड़ित महिला के बेटे ने 22 जुलाई को आईजीआरएस पर इस मामले की शिकायत दर्ज की। लेकीन जांच खंड विकास अधिकारी भदैंया दिव्या सिंह ने गांव के किसी पक्के मकान की फोटो लगाकर प्रधान पति यशपाल और प्रधान के पड़ोसी रामसागर के हस्ताक्षर की गवाही के साथ जांच को फर्जी तरीके से निपटा दिया। जिसके बाद पीड़िता ने 12 अगस्त को सांसद मेनका संजय गांधी से इसकी शिकायत की। पर उन्होंने भी इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की।
सुल्तानपुर : संगीता मिश्रा का CM आवास मिला संगीता तिवारी को, प्रधान व सचिव का भांडा फोड़।
