सुल्तानपुर : खाद्य सुरक्षा अधिकारिओ द्वारा सरकारी शराब व मिठाईयों का नमूना लिया गया।


Sultanpur: Sampling of government liquor and sweets was taken by Food Safety Officers.

मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुल्तानपुर के बाजारों में स्थित सरकारी शराब और मिठाईयों के दुकानों की जाच करने पहुची। खबर के अनुसार, बगियागांव में एसडीएम जयसिंहपुर अरविंद कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र और खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार ने एक जलपान गृह का जांच किया और निरीक्षण के दौरान फंफूद लगे 12 किलोग्राम खोया को नष्ट करवा कर उसका नमूना जांच के लिए लैब भेजा गया। साथ ही कांजी हाउस दियरा, सिरवारा स्थित गोशाला और अस्थाई गोआश्रय स्थल मलिकपुर बखरा में भी अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen