केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में शनिवार को सुलतानपुर की एमपी /एमएलए कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की पेशी थी। विचारण के लिए मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने तलब किया है और उन्हें कोर्ट ने समन जारी करने का आदेश दिया है। बता दें कि चार अगस्त 2018 को हनुमानगंज निवासी जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
सुल्तानपुर : अमित शाह पर विवादित टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी की कोर्ट में पेशी।
