बुधवार को सुल्तानपुर के लम्भुआ प्रखंड में स्थित उर्वरक की निजी और सहकारी बिक्री केन्द्रों का जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने यूरिया के स्टाक के बारे में जानकारी भी ली। साथ ही उन्होंने विक्रेताओं से यूरिया खाद की उपलब्धता निरन्तर बनाए रखने का निर्देश भी दिया। तो वही, विकास खण्ड कूरेभार और जयसिंहपुर में अवर जिला कृषि अधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण किया और खाद के आधा दर्जन नमूने भी लिए।
सुल्तानपुर : उर्वरक की निजी और सहकारी बिक्री केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
