सुल्तानपुर के कूरेभार ब्लॉक के बहादुरपुर गांव में भ्रष्टाचार की शिकायत करने और चुनावी रंजिश के चलते प्रधान अनीता गुप्ता के पति को विपक्षी दबंगों ने हाकी बैट से बेरहमी से पीटा। जिसके बाद परिजनों ने उन्हे तुरंत सीएचसी में भर्ती करवाया। लेकिन हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उनको राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में रेफर कर दिया। खबर के अनुसार प्रधान अनीता गुप्ता दबंगों के हिसाब से काम नहीं कर रही थी। इसलिए दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपियों की पहचान विजय मिश्रा, संदीप, आलोक, शैलेश मिश्रा और कुलदीप के रूप में हुई है। जिनके खिलाफ पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सुल्तानपुर : प्रधान के पति पर विपक्षी दबंगों का हमला, हालत गंभीर।
