बीते गुरुवार-शुक्रवार को भी सुल्तानपुर के जयसिंहपुर प्रखंड में स्थित दोस्तपुर शिक्षा क्षेत्र के महुआरी आशापुर के उच्च प्राथमिक स्कूल में एमडीएम नहीं बना। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दोस्तपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी राम बहादुर वर्मा, पीपी कमैचा के खंड शिक्षा अधिकारी विपुल उपाध्याय, एमडीएम के जिला समन्यवक संदीप यादव और लम्भुआ के खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के निर्देश पर विद्यालय पहुंचे और बाजार से सब्जी, तेल, मसाला मंगवाकर सवा दो बजे स्कूल के बच्चों को भोजन करवाया। साथ ही अधिकारियों ने भी भोजन की गुणवत्ता परखी। प्रभारी प्रधानाध्यापक से मिली जानकारी के अनुसार, एमडीएम के खाते में धनराशि न होने और वेतन बाधित होने के कारण एमडीएम का संचालन नहीं हो सका। इसलिए प्रधानपति पंकज चतुर्वेदी को अधिकारियों ने एमडीएम संचालन की जिम्मेदारी सौंपी।
सुल्तानपुर : प्रधानपति पंकज चतुर्वेदी को एमडीएम संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
