सुल्तानपुर : अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए लोग।


Sultanpur: People came forward to help fire victims.

सोमवार को सुल्तानपुर के काछा भिटौरा गांव में स्थित निषाद बस्ती में आग लगने से तीन घर आग की चपेट में आ गए और इस हादसे में बाइक व गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया। इस हादसे के बाद तीनों पीड़ित परिवार भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे आने को मजबूर हो गए। तो वही, शनिवार को प्रमुख चन्द्र प्रताप सिंह और प्रधान निर्मला देवी ने अग्नि पीड़ितो के घर पहुंचकर उन्हें रजाई, साड़ी, कम्बल और नगदी देकर मदद दी। साथ ही शासन को आग से नुकसान होने की रिपोर्ट भेजी गई हैं, ताकि सहायता राशि शीघ्र प्राप्त हो सके।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen