सुल्तानपुर के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी से मिली जानकारी के अनुसार, चार दिसम्बर से हज यात्रा-2024 के लिए आनलाइन आवेदन शुरू किया गया है, जिसकी अन्तिम तिथि 20 दिसम्बर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई की वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in पर हज यात्रा के लिए आनलाइन आवेदन दाखिल कर सकते हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी जिला स्तर पर हज-ई-सुविधा केन्द्र, हज फैसिलीटेशन सेन्टर निर्धारित करते हुए नोडल अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही इन नोडल अधिकारियो को इच्छुक हज यात्रियों के साथ आनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान करने और प्रगति रिपोर्ट जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के ईमेल आईडी पर भेजने का निर्देश दिया गया है।
सुल्तानपुर : हज यात्रा के लिए आनलाइन आवेदन हुआ शुरू, जानिए कैसे करे आवेदन।
