सुल्तानपुर के बल्दीराय क्षेत्र के विकास कार्यों में लगातार लापरवाही बरती जा रही हैं। खबर के अनुसार, धनपतगंज ब्लाक क्षेत्र के ऐंजर-तुलसीपुर मार्ग पर करीब छह माह पहले पत्थर डालकर ठेकेदार ने सड़क निर्माण का काम पूरा ही नहीं किया। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आए दिन सड़क पर लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सड़क का निर्माण कराने की मांग उठाई, लेकीन अब तक कोई करवाई नहीं की गई हैं।
सुल्तानपुर : लगातार क्षेत्र के विकास कार्यों में हो रही हैं लापरवाही।
