तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर पहुंचीं। असरोगा टोल नाके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। भारत विकास परिषद की ओर से कान्हा गोशाला के पौधरोपण कार्यक्रम में उन्होंने पौधों को रोपा और गोशाले में मौजूद गायों को चारा भी खिलाया। साथ ही नगर के जाम को लेकर बातचीत की। उनके अनुसार पौधरोपण का कार्य सरकार का ही नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति का है। बात रही नगर के भीषण जाम समस्या की तो जाम से निपटने के लिए उन्होंने नितिन गडकरी से रिंग रोड बनाने की मांग उठाई है और अवैध अतिक्रमण और कब्जे की शिकायत जिलावासी उनसे कर सकते हैं।
सुल्तानपुर : तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचीं सांसद मेनका गांधी, लोगो को रिंग रोड बनवाने का भरोसा।
