अप्रैल के बाद से सुल्तानपुर के मेडिकल कॉलेज के पुरुष और महिला अस्पताल से लेकर ट्राॅमा सेंटर के कर्मचारियों और डॉक्टरों को भी वेतन नहीं मिला है। जिस वजह से उनको अपने बच्चों की फीस और दैनिक जरूरतों को पूरी करने में समस्या हो रही हैं। डीएम से मिलकर कर्मचारियों ने वेतन दिलाने की मांग उठाई है। यहां तक कि महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा को पत्र भेजकर सीएमएस ने भी वेतन दिलाने की मांग की है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में करीब 350 अधिकारी और कर्मचारी हैं। इसलिए परिवार कल्याण विभाग और राज्य कर्मचारी कल्याण समिति चिकित्सा स्वास्थ्य के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने जिलाधिकारी से वेतन न मिलने की शिकायत की है।
सुल्तानपुर : पिछले दो महीने से मेडिकल कॉलेज कर्मियों को नहीं मिला वेतन।
