सुल्तानपुर : चाइनीज सामान मार्केट में आने से निराश हुए कई कारोबारी।


Sultanpur: Many businessmen were disappointed at the Chinese goods coming to the market.

दीपावली पर चाइनीज सामान सुल्तानपुर के मार्केट में आने से मिट्टी के दीपक बनाने वाले लोग काफी निराश हैं। बल्दीराय तहसील क्षेत्र में स्थित बहुरावां गांव के निवासी जगदीश प्रजापति के अनुसार, कुछ वर्षो पहले दीपक बनाने का कार्य काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन पिछले तीन चार वर्षो से चाइनीज सामान मार्केट में आने के कारण उनके काम में बेहद नुकसान हुआ है। क्युकी 20 रूपए से 100 रूपए में आने वाली चाइनीज लड़ी को ही लोग खरीदते हैं। लोग सिर्फ घर की आरती के लिए ही दीपक जला कर, बाकी चाइनीज लड़ियों से घर को सजाते है। 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen