रबी की मुख्य फसल गेहूं की बुआई के लिए जनपद में एक लाख 19 हजार हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। सहकारिता विभाग से मिलने वाली खाद पर ही भरोसा करके किसानों ने गेहूं की बुआई की थी, लेकिन अब सप्ताहभर से सुल्तानपुर के जनपद की 120 सहकारी बिक्री केन्द्रों पर खाद उपलब्ध नहीं हैं। जबकि सोमवार को दो रैक खाद जनपद के प्राइवेट दुकानों में पहुंच चुकी हैं, जहा सुलतानपुर को 44 हजार बोरी खाद मिली है। इस वजह से अब प्राइवेट दुकानों से खाद खरीदकर किसानों को गेहूं की बुआई करना पड़ेगा।
सुल्तानपुर : 120 सहकारी बिक्री केन्द्रों पर खाद उपलब्ध नहीं।
