सुल्तानपुर के 132 गांवों में लंपी का वायरस पूरी तरह फैल चुका है। इस वायरस ने 269 पशुओं को अपने चपेट में ले लिया है। फिलहाल विभाग की ओर से टीकाकरण और रोग ग्रसित पशुओं का इलाज किया जा रहा हैं और प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित पशुओं का टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया है। पशुपालन विभाग के अनुसार, लंपी से ग्रसित पशु द्वारा किसी अन्य पशुओं के संपर्क में आने से यह बीमारी फैलती हैं, इसलिए सामान्य पशुओं को लंपी से ग्रसित पशुओं से करीब 400 मीटर दूर रखना चाहिए और पशुओं को कीटों से भी बचाव करना चाहिए।
सुल्तानपुर : 132 गांवों में लंपी वायरस का कहर, 269 पशुओं में पाई गई बीमारी।
Add DM to Home Screen