सुल्तानपुर : भू-मामियाओं ने स्कूल की जमीन पर किया कब्जा, जिला पंचायत के सदस्य ने CM को की शिकायत।


Sultanpur: Landmarters took possession of school land, member of Zilla Panchayat complained to CM.

सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली गांव स्थित नवीन राजकीय हाईस्कूल के सामने की जमीन पर भूमाफिया सहजादे उर्फ इमरान ने स्कूल का रास्ता अवरुद्ध कर कब्जा कर लिया है। जिस वजह से स्कूल कर्मचारी और बच्चो को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि स्कूल में हो रहे निर्माण कार्य को भी भूमाफिया द्वारा रोक दिया है। गांव के ही सरकारी भूमि की गाटा संख्या 1492,1493 व 1510 पर समसुज्ज्मा ने और गाटा संख्या 445,446,650,679 व 962 पर मोहम्मद अलीम, मोहम्मद नईम और मोहम्मद कलीम ने अवैध कब्जा कर लिया है। जिस वजह से पूर्व जिला पंचायत सदस्य शाकिर अब्बास ने इस कब्जे को मुक्त करवाने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen