सुल्तानपुर के बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार प्रजापति कार्यरत थे, जो ऑपरेशन के नाम पर मरीज से अवैध वसूली करते हैं। जिसके बाद भाजपा बल्दीराय के सेक्टर संयोजक अभिषेक अग्रहरि ने इस मामले की शिकायत डिप्टी सीएम पाठक को की और डिप्टी सीएम पाठक ने इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को डॉ. राजेश कुमार प्रजापति को बल्दीराय सीएचसी से हटाकर कादीपुर के बिजेथुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात किया। तो वही दो सदस्यों की टीम अब भी इस मामले की जांच कर रही है, जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते में शासन को सौंपी जाएगी।
सुल्तानपुर : अवैध वसूली की आरोप लगे चिकित्सक के खिलाफ जांच शुरू।
