पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे दक्षिणी तरफ सुल्तानपुर के जयसिंहपुर में स्थित कारेवन में औद्योगिक शहर बसाने को लेकर जमीन की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं को विकसित करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही हैं। इसी औद्योगिक शहर के लिए नवम्बर माह में ही यूपीडा और तहसील के अधिकारी दो बार स्थलीय मुआयना कर चुके हैं। साथ ही यह शहर बसाने के लिए कारेवन, चिरानेडीह, महमूदपुर सेमरी और कुछ अन्य गांवों के किसानों की 342.6 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
सुल्तानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे बसाया जाएगा औद्योगिक शहर।
