अन्तरमहाविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता में सुल्तानपुर के कमला नेहरू संस्थान की एक एलएलबी छात्रा ने कांस्य पदक हासिल किया है। संस्थान के शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, जेवीएस कालेज में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद द्वारा कई प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया था, जिसमे उनके संस्थान की एलएलबी छात्रा अंकिता बरनवाल ने शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है।
सुल्तानपुर : कमला नेहरू संस्थान को कांस्य पदक।
