रविवार को सुल्तानपुर के चांदा में स्थित नगर पंचायत कोइरीपुर में सड़कों से अवैध होर्डिंग और अतिक्रमण हटवाने के लिए अभियान चलाया गया। यह अभियान वरिष्ठ लिपिक रामकृष्ण मिश्र के अगुवाई में अधिशाषी अधिकारी सचिन कुमार पाण्डेय के आदेश पर कर्मचारियों के साथ शुरू किया गया था, जहा सरकारी संपत्तियों पर लगे अवैध होर्डिंग और पटरियों पर मौजूद अवैध दुकानों को हटवाया गया। बता दें कि इस अभियान के दौरान विवेक, इश्तियाक, अमन अग्रहरि, ओम प्रकाश मौके पर मौजूद रहे।
सुल्तानपुर : सड़कों से अवैध होर्डिंग हटवाई गई।
