सुल्तानपुर : कई किसानों को नहीं मिली शतप्रतिशत अनुदान की धनराशि।


Sultanpur: Hundreds of farmers did not get 100 percent grant amount.

योजना के तहत खरीफ की फसल बुआई के समय नगद मूल्य देकर कृषि यंत्र खरीदने वाले और बीज प्राप्त करने वाले सुलतानपुर के सैकड़ों किसानों को अब तक शतप्रतिशत अनुदान की धनराशि नही मिली है। तो वही बीज ग्राम्य योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत बजट न आने के कारण किसानों का 17 लाख रुपए जनपद में अनुदान के रुप में बकाया है। बता दे की खरीफ व रबी के सीजन में किसानों को राजकीय बीज बिक्री केन्द्रों से अनुदान पर बीज मुहैया कराया जाता है, लेकिन नकद मूल्य देकर किसानों को बीज खरीदना पड़ता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen